दरअसल, अर्पिता खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘भाभी’ कहते हुए संबोधित किया था। जैसे ही ये पोस्ट चर्चा में आई फिर उसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया। बताया जाता है कि खुद अर्पिता खान ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
भले ही अर्पिता ने पोस्ट डिलीट कर दी हो लेकिन इसके बाद से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की सीक्रेट डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया। ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
यह भी पढ़े – साउथ में डेब्यू करते ही महंगी एक्ट्रेस हुईं जाह्नवी कपूर, NTR 30 के लिए खाते में आई मोटी रकम बता दें कि अर्पिता खान ने कई और तस्वीरें शेयर की जिनमें हुमा कुरैशी की ईद पार्टी की कई तस्वीरें है और यहां पर जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा को करीब से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले दिनों ओटीटी सीरीज ‘दहाड़’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की बेव सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखेंगी। जबकि जहीर इकबाल काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं और कहा जा रहा है कि वो कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स करने वाले हैं। हालांकि वो इसको लेकर काफी सीरियस हैं और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।