वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली काफी कूल और ट्रेंडी लुक में नजर आए। इस दौरान विराट की जैकेट काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, उन्होंने एयरपोर्ट पर जो जैकेट पहनी थी उस पर ए लिखा है। फैंस मान रहे हैं कि लेडी लव अनुष्का के नाम का इनिशिएल उन्होंने प्यार के दिन खास तौर पर पहना है। कोहली ट्राउजर टीशर्ट और जैकेट में नजर आए जबकि अनुष्का ने भी पलाजो के साथ कूल लुक कैरी किया था।
यह भी पढ़े – वेलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या से दोबारा शादी करेंगी नताशा स्टेनकोविक, उदयपुर में लेंगी सात-फेरे
यह भी पढ़े – वेलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या से दोबारा शादी करेंगी नताशा स्टेनकोविक, उदयपुर में लेंगी सात-फेरे
इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए। इस तस्वीर में विराट कोहली एक प्यारी सी स्माइल पास करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ये स्माइल फैंस का दिल लूट रही हैं। हालांकि उन्होंने कहां जा रहे हैं के सवालों का जवाब नहीं दिया। हालांकि इन तस्वीरों में उनकी बेटी वामिका कोहली नहीं नजर आ रही है। जिन्हें फैंस काफी मिस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को उदयपुर में हार्दिक पंड्या और नताशा की शादी है। ऐसे में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को एस साथ स्पॉट करने के पीछे माना ये भी जा रहा है कि दोनों हार्दिक और नताशा की वेडिंग में शामिल होने वाले हैं। उनके अलावा केएल राहुल को भी वाइफ अथिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। केएल राहुल और विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों वाइफ के साथ हार्दिक पंड्या की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए निकले हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा का मुबंई में ये होगा नया आशियाना! आलीशान घर की कीमत सुन चकरा जाएगा सिर
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा का मुबंई में ये होगा नया आशियाना! आलीशान घर की कीमत सुन चकरा जाएगा सिर