मनोरंजन

Anupama: रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं अनुपमा की किंजल बहू उर्फ निधि शाह, देखें तस्वीरें

Nidhi Shah latest Photo : ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल की किंजल यानी निधि शाह ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैंं इन तस्वीरों का निधि का लुक काफी किलर लग रहा है।

Nov 19, 2022 / 05:08 pm

Jyoti Singh

Nidhi Shah latest Photo

Nidhi Shah latest Photo : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में नजर आने वाली किंजल बहू (Kinjal Bahu) अक्सर ही सलवार-सूट या साड़ी में दिखाई देती हैं। लेकिन असल जिंदगी में किंजल उर्फ निधि शाह (Nidhi Shah) काफी बोल्ड हैं। दरअसल, निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें (Nidhi Shah Bold Photo) सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिन्हें देखकर आप भी सीरियल में सिंपल लुक में दिखने वाली अनुपमा (Anupama) की बहू किंजल को पहचान नहीं पाएंगे।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1593929713487335424?ref_src=twsrc%5Etfw
निधि शाह ने हाल ही में एक फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Nidhi Shah Instagram) पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऑरेंज कलर की टाइट वनपीस ड्रेस पहनी हुई है। इस तस्वीर में निधि कैमरे के सामने किलर लुक्स देती हुई नजर आ रही हैं। किंजल की ये ड्रेस स्ट्रैपी है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड लुक दे रही है। ऐक्ट्रेस ने यह ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है। वहीं वनपीस के ब्रालाइन के पास इतना बड़ा कट लगा है कि वो एक्ट्रेस को और ज्यादा हॉटलुक दे रहा है।
यह भी पढ़े – Urfi Javed ने इस बार पार की सारी हदें, लोगों ने की देश से बाहर निकालने की मांग

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1593928930108780544?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब किंजल उर्फ निधि शाह ने इतनी बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। वह अक्सर ही अपने लुक्स और हुस्न का जलवा बिखेरते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं फैंस भी उनकी तस्वीरों पर भर-भरकर लाइक्स और कमेंट करते रहते हैं।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1593928997586763777?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि इन दिनों निधि शाह उर्फ किंजल की अनुपमा में वापसी हो गई है। दरअसल, सीरियल में किंजल तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में जानने के बाद घर छोड़कर चली गईं थी। जिसके बाद कुछ समय के लिए वह सीरियल से भी गायब हो गईं थी। लेकिन अब किंजल की एक बार फिर सीरियल में वापसी हो गई है।
यह भी पढ़े – टाइगर से ब्रेकअप के बाद इस मिस्ट्री व्बॉय को डेट कर रहीं Disha Patani? तस्वीरें हुईं वायरल

Hindi News / Entertainment / Anupama: रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं अनुपमा की किंजल बहू उर्फ निधि शाह, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.