scriptअनन्या पांडे हैं टाउन की सबसे प्यारी डॉग मम्मा, वायरल हुआ ये वीडियो | Ananya Pandey is the cutest dog momma in town, this video went viral | Patrika News
मनोरंजन

अनन्या पांडे हैं टाउन की सबसे प्यारी डॉग मम्मा, वायरल हुआ ये वीडियो

अनन्या पांडे का प्यारा पप्पी रॉयट अपने मॉर्निंग रूटीन बेहद दिलचस्प है।

जयपुरOct 24, 2024 / 10:40 am

VIKAS JAIN

Ananya Pandey
अनन्या पांडे का प्यारा पप्पी रॉयट अपने मॉर्निंग रूटीन बेहद दिलचस्प है। ये रुटीन देखकर उनके फैंस को बहुत खुशी हो रही है। पप्पी रॉयट की स्नगल्स से लेकर उसकी स्ट्रेचिंग और फेचिंग तक साथ ही रॉयट की वाइब्स फैंस के दिन की शुरुआत के लिए शानदार है।
हाल ही में अनन्या ने इंस्टा पर एक जबरदस्त रील शेयर की है जिसमें वो अपने पेट डॉग के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस रील में साफ देखा जा सकता है कि दोनों की बाॅन्डिग काफी खास है। अनन्या रॉयट को गले लगाती हैं और खेलती हैं। अनन्या के इस पोस्ट को फैंस और एनिमल लवर की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / अनन्या पांडे हैं टाउन की सबसे प्यारी डॉग मम्मा, वायरल हुआ ये वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो