हाल ही में अनन्या ने इंस्टा पर एक जबरदस्त रील शेयर की है जिसमें वो अपने पेट डॉग के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस रील में साफ देखा जा सकता है कि दोनों की बाॅन्डिग काफी खास है। अनन्या रॉयट को गले लगाती हैं और खेलती हैं। अनन्या के इस पोस्ट को फैंस और एनिमल लवर की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।