बिग बी की नातिन नव्या हमेशा अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार उनका एक प्राइवेट डांस वायरल हो रहा है। वीडियो में नव्या रणबीर कपूर के गाने दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड पर डांस करती हुई नजर आ रही है। हालांकि यह डांस सिर्फ मस्ती के लिए करती नजर आ रही है जिसे देखकर आपको हंसी जरुर आ जाएगी। ये वीडियो नव्या नंदा के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जो कि वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। इससे पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का वीडियो भी इंस्टाग्राम से नॉन-वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किया गया था। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर दोस्तों के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही थी।
नव्या नंदा के इस वीडियो में आवाज आ रही है ‘नव्या का प्राइवेट शो’। अमिताभ बच्चन की बेटी नव्या भले ही एक्टिंग से दूर हो लेकिन उनकी बेटी नव्या बच्चन परिवार की तरह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। खबरों की मानें तो नव्या भी अपने नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन, मामा अभिषेक और मामी ऐश्वर्या बच्चन की तरह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती है। फिलहाल तो अमिताभ की नातिन नव्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।