सोनी राजदान और नीतू कपूर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी फोटोज शेयर करके उन्हें बधाई दी। जिसके बाद अब आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी और ट्रिप की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप निश्चित तौर पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
आलिया भट्ट ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पति रणबीर कपूर संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली अनसीन तस्वीर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के हल्दी के फंक्शन की है, जिसमें येलो रंग के आउटफिट में एक्ट्रेस बहुत ही क्यूट लग रही हैं और रणबीर ने उन्हें बेहद ही प्यार से गले लगाया हुआ है।
यह भी पढ़े – तीन साल बाद शूटिंग पर लौटकर इमोशनल हुईं रिया चक्रवर्ती, लोग बोले- अगला टारगेट कौन होगा दूसरी तस्वीर में रणबीर अपने घुटने पर बैठकर आलिया के दोनों हाथ अपने हाथों में लिए हुए हैं। आलिया भट्ट के चेहरे की मुस्कुराहट ये साफ बयां कर रही है कि रणबीर उन्हें इस मौके पर कुछ स्पेशल महसूस करवा रहे हैं। पहली और दूसरी तस्वीर में कपल जहां कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं, तो वहीं उनकी तीसरी तस्वीर हद से ज्यादा रोमांटिक है, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी डे।
गौरतलब है कि शादी के दो महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 6 नवंबर को इस कपल ने अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार की कहानी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी।