‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के बाद आलिया भट्ट करण जौहर के प्रोडक्शन की एक और फिल्म ‘कपूर एंड संसÓ में नजर आने वाली हैं।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के बाद आलिया भट्ट करण जौहर के प्रोडक्शन की एक और फिल्म ‘कपूर एंड संसÓ में नजर आने वाली हैं। हालिया बातचीत में आलिया ने अपने अनुभव शेयर किए।
सवाल: ‘कपूर एंड संस’ को टिपिकल डिस्फंगशनल फैमिली की कहानी माना जा रहा है। आपका किरदार टिया किस तरह का है?
जवाब: ‘कपूर एंड संस’ में मैं स्क्रीन पर ज्यादा दिखाई नहीं दूंगी। यह फिल्म एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन मैंने इस अच्छी फिल्म में एक दिलचस्प किरदार निभाया है। टिया ऐसी लड़की है, जो हर चीज से खुश रहने की कोशिश करती है। वह जिंदगी से प्यार करती है और हर पल मस्ती करना चाहती है। इसलिए वह लोगों पर लगातार प्रैंक्स करती रहती है। वह हर चीज में अच्छाई ढूंढने की कोशिश करती है।
सवाल: फिल्म में दो भाई सिद्धार्थ और फवाद आपको लेकर लड़ रहे हैं। क्या आपने इसे एंजॉय किया?
जवाब: स्पष्ट कर दूं कि यह फिल्म लव ट्राइएंगल नहीं है। यह फिल्म फैमिली और रिलेशनशिप पर है। उन दोनों के साथ काम करना अच्छा रहा। हमने खूब एंजॉय किया था जब हम कुन्नूर में शूटिंग कर रहे थे। सिद्धार्थ हमेशा लोगों की टांग खिंचाई करते रहते हैं और फवाद भी फनी व सार्केस्टिक हैं।
सवाल: आप एक तरफ ‘हाइवे’ व ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ‘शानदार’ व ‘कपूर एंड संस’। क्या आप दोनों तरह की फिल्मों में संतुलन कायम रखने की कोशिश कर रही हैं?
जवाब: हां। ईमानदारी से कहूं तो ‘उड़ता…’ शुरुआत में मुझे ऑफर नहीं की गई थी। निर्देशक ने शायद नहीं सोचा था कि मैं इस फिल्म में काम करूंगी। लेकिन शाहिद (कपूर) ने इस फिल्म पर मेरी प्रतिक्रिया जानने के लिए इसकी स्क्रिप्ट मुझे पढऩे को दी और मैं फिल्म के प्यार में गिर गई। मैं सिर्फ एक खूबसूरत चेहरे के रूप में पहचान नहीं बनाना चाहती। ‘उड़ता पंजाब’ एकदम अलग कदम है। यह एक अलग जोन में है। शायद आप भी मुझे फिल्म में पहचान पाने में सक्षम नहीं होंगे!
सवाल: आपको हैप्पी और लकी गर्ल माना जाता है। क्या आप टिया के जैसी हैं?
जवाब: मैं टिपिकल पाइसीयन हूं, जो मूडी होती है। अगर मैं किसी को प्यार करती हूं तो पार्टी और बाहर जाने को भी तैयार रहती हूं, लेकिन उसी समय मैं कई बार अच्छा भी महसूस नहीं करती। मैं टिया की तरह वोकल और चिल्ड आउट नहीं हूं। मैं थोड़ी हाइपर हूं, जबकि टिया बहुत सरल है और जीवन को सामान्य दृष्टिकोण से देखती है।
सवाल: आपकी पिछली फिल्म ‘शानदार’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। कोई पछतावा?
जवाब: मुझे किसी भी तरह का पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे इस अनुभव की जरूरत थी, क्योंकि ‘शानदार’ से पहले मेरी सभी फिल्मों ने अच्छा किया था। ‘शानदार’ के बाद लोगों को लगा कि मैं तनाव में आ गई हूं, लेकिन मैं शांत हूं। मुझे यह भी पता चला कि कैसे प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी होना है, जो मुझे दिया गया है।
सवाल: अपनी उम्र के करीब के अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद शाहरुख के साथ काम करना मुश्किल रहा?
जवाब: मैं उनसे डरी हुई महसूस कर रही थी, लेकिन उन्होंने पांच मिनट में ही मुझे सहज महसूस करवा दिया। वे मेरे पसंदीदा को-स्टार हैं, क्योंकि उनके साथ काम करना बहुत प्यारा अनुभव होता है। वे बहुत सरल और आज्ञाकारी हैं। वे बहुत अच्छे लिसनर हैं और कभी भी विरोध में एक ‘चू’ तक नहीं करते। जब मैं गर्मी को लेकर बहुत शोर कर रही थी तो उन्होंने चुपचाप मुझे एक पोर्टेबल फैन गिफ्ट कर दिया… वास्तव में वे बहुत प्यारे हैं। वे बहुत अमेजिंग हैं और उनमें एक अलग ही ऊर्जा है। मैं 23 मार्च को उनके साथ वापस शूट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती।
सवाल: शाहरुख खान के साथ गौरी शिंदे की फिल्म कर रही हैं। क्या आपको लगता है कि इससे आपके लिए दूसरे खान और पुरानी पीढ़ी के अन्य सुपरस्टार्स के साथ फिल्में करने का दरवाजा खुल गया है?
जवाब: हां, मैं ऐसी आशा करती हूं। लेकिन सच्चाई यह है कि इस समय मुझे ओल्डर मेन के अपोजिट रोल ऑफर किए जा रहे हैं, क्योंकि इन दिनों हम सिर्फ प्रेम कहानियां नहीं बना रहे हैं।
Hindi News / Entertainment / आलिया ने इंटरव्यू में प्यार को लेकर खोले राज