शाहरुख खान ने बारात में जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नीता अंबानी और शाहरुख साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। नीता ने काला चश्मा लगा रखा है और वो ढोल पर डांस कर रही हैं। वहीं शाहरुख खान भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी इनके साथ डांस किया। तस्वीरों में गौरी भी शाहरुख और नीता के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। शाहरुख के अलावा इस शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आलिया भट्ट, विद्या बालन,किरण राव, जूही चावला, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रजनीकांत, कियारा अडवाणी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए।