मनोरंजन

प्राइवेट पार्टी में एकदूजे की बाहों में बाहें डाल रोमांटिक हुए आकाश-श्लोका, वीडियो हुआ वायरल

Akash Ambani Shloka Mehta का डांस देख सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे।

Mar 11, 2019 / 10:45 am

Preeti Khushwaha

akash ambani and shloka mehta isha ambani nita ambani

बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (Akash Ambani Shloka Mehta) 9 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी इस वक्त टॉक आॅफ द टाउन बनी हुई है। हर कोई बस उनकी शाही शादी की ही बात कर रहा है।

शादी के बाद बीते रविवार दोनों का रिसेप्शन रखा गया। इस पार्टी में बॉलीवुड, व्यवसाय और राजनीति से जड़े कई गेस्ट शामिल हुए। बता दें कि रिसेप्शन के बाद एक प्राइवेट कॉन्सर्ट का भी प्रोग्राम था। इस कॉन्सर्ट में आकाश और श्लोका एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर रोमांटिक होते नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Akash Ambani Shloka Mehta

बेटे और बहू के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने एक स्पेशल कॉन्सर्ट का आयोजन किया। इस कॉन्सर्ट में मशहूर अमरीकी सिंगर एडम लेविन ने अपने बैंड ‘मरून 5’ के साथ परफॉर्मेंस दी।

 

Akash Ambani Shloka Mehta

एडम लेविन ने कॉन्सर्ट में अपना मशहूर सॉन्ग ‘she will be loved’ गाया। इस गाने के दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता स्टेज पर नजर आए। दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और रोमाटिंक अंदाज में एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर डांस करने लगे।

Hindi News / Entertainment / प्राइवेट पार्टी में एकदूजे की बाहों में बाहें डाल रोमांटिक हुए आकाश-श्लोका, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.