शादी के बाद बीते रविवार दोनों का रिसेप्शन रखा गया। इस पार्टी में बॉलीवुड, व्यवसाय और राजनीति से जड़े कई गेस्ट शामिल हुए। बता दें कि रिसेप्शन के बाद एक प्राइवेट कॉन्सर्ट का भी प्रोग्राम था। इस कॉन्सर्ट में आकाश और श्लोका एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर रोमांटिक होते नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेटे और बहू के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने एक स्पेशल कॉन्सर्ट का आयोजन किया। इस कॉन्सर्ट में मशहूर अमरीकी सिंगर एडम लेविन ने अपने बैंड ‘मरून 5’ के साथ परफॉर्मेंस दी।
एडम लेविन ने कॉन्सर्ट में अपना मशहूर सॉन्ग ‘she will be loved’ गाया। इस गाने के दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता स्टेज पर नजर आए। दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और रोमाटिंक अंदाज में एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर डांस करने लगे।