आकाश अंबानी की शादी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। आकाश और श्लोका की शादी का जश्न पिछले 15 दिनों से चल रहा है। हर दिन कोई ना कोई रस्म अदा की जाती है। वहीं गुरुवार को आकाश-श्लोका (Akash Ambani Shloka Mehta) की मेहंदी सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें श्लोका के दोस्त और रिश्तेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ वहीं वेन्यू की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। हालांकि अभी तक इस पूरी पार्टी की जान यानी आकाश और श्लोका की झलक सामने नहीं आई है।
बता दें कि मार्च 6 को अंबानी और मेहता परिवार ने अन्न सेवा की थी। जिसमें उन्होंने 2000 अनाथ बच्चों और वृद्ध लोगों को खाना खिलाया गया था। ये आयोजन 13 मार्च तक चलेगा। इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी अन्न सेवा की थी।