बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। भोला के साथ फिल्म ‘मैदान’ को लेकर भी सिनेमाघरों में कुछ खास देखने मिलने वाला है। आपको बता दें कि भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ अजय देवगन अपनी फिल्म मैदान का टीजर भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। यानी एक्साइटमेंट दोगुनी होने वाली है।
यह भी पढ़े – अजय देवगन के कारण नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, एक्टर ने किया चैंकाने वाला खुलासा दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में फिल्म से जुड़ा पोस्टर है। जिसमें फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा किया गया है। अजय देवगन की फिल्म मैदान 23 जून को रिलीज होने वाली है। जाहिर है कि ऐसा ही कुछ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज के वक्त देखा गया था। जब फिल्म रिलीज से पहले सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज किया गया था।
गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ काफी दिनों से चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ये फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की तरह बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। फैंस भी इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, किरण कुमार, संजय मिश्रा और मकरंद देशपांडे नजर आने वाले है।