दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें नीसा देवगन एनवाई फाउंडेशन (NY Foundation) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते दिख रही हैं। इस दौरान वे बच्चों से बात करती हैं और उनका हौसलाफजाई करती दिख रहीं हैं। वह बच्चों को हमेशा पढ़ते रहने की सलाह दे रही हैं। लेकिन हिंदी बोलते हुए वह कई बार अटकती हैं। अब इस टूटी-फूटी हिंदी को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े –
हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का नाम फाइनल होते ही खुशी से झूमे फैंस बता दें कि अजय देवगन की सोशल-वर्क विंग एनवाई फाउंडेशन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम में उनकी बेटी नीसा ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के दौरान नीसा ने डिजिटल लाइब्रेरी खोलने, किताबें वितरित करने और एक स्कूल के छात्रों को खेल किट वितरित करने की पहल की। नीसा ने व्यक्तिगत रूप से 200 से अधिक छात्रों के साथ बातचीत की लेकिन जिस तरह से उन्होंने हिंदी भाषा बोली तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अब नीसा देवगन का ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने इनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘राजीव अदातिया की तरह बोल रही है लेकिन अच्छा है। इम्प्रूव कर लेगी।’ एक ने लिखा, ‘गोबर कर दिया।’ एक ने लिखा, ‘हिंदी भाषा भी रो रही होगी।’ एक ने लिखा- ‘भाई… क्यों… क्यों… इसको बस पार्टी करना आता है।’ एक ने कहा, ‘इसने तो इज्जत का कचरा कर दिया।’
यह भी पढ़े –
सेल्फी लेने के लिए सोनू निगम से लाइव कंसर्ट में हाथापाई, विधायक के बेटे पर दर्ज हुआ केस