ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि एक टास्क के दौरान उमर रियाज के अफसाना को वीआईपी जोन से बाहर करने के बाद सिंगर अपना कंट्रोल खो देती हैं और इसी दौरान अफसाना की दूसरे कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी से लड़ाई हो जाती है जिसके बाद वो उनके साथ फिजिकल होती नजर आ रही हैं। जिसके बाद ही बिग बॉस उन्हें शो से आउट कर देते हैं।
अफसाना के लड़ाई में शमिता शेट्टी के साथ फिजिकल होने के बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में जमा होने के लिए कहते हैं और अनाउंस करते हैं कि शमिता शेट्टी के साथ फिजिकल होने की वजह से वो अफसाना को घर से बाहर करते हैं।
हालांकि अफसाना के शो से बाहर होने के कई अगल-अलग कारण भी सामने आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अफसाना खान को शो में पैनिक अटैक आया था। इसके बाद मेडिकल कारणों की वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया।
अब शो के कमिंग एपिसोड में यह देखने वाली बात होगी कि अफसाना पैनिक अटैक की वजह से शो से बाहर हुई हैं या फिर शमिता के साथ फिजिकल होने की वजह से उन्हें बाहर किया गया है।
फिलहाल इससे ये जो जाहिर है कि आगे आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरे होंगे।