मनोरंजन

Adipurush : न्यूयाॅर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी प्रभास की फिल्म, लोग बोले- पहले VFX सुधारो

Adipurush : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाएगी। इस खबर ने जहां कुछ लोगों को खुश कर दिया है तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के खराब वीएफएक्स के चलते इसे ट्रोल कर रहे हैं।

Apr 20, 2023 / 11:45 am

Jyoti Singh

‘बाहुबली’ जैसी ब्लाॅकबस्टर फिल्म देने के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक ओर जहां फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं कुछ लोग इसे काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, पिछले साल प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हुआ तो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिन्हें लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इसी साल जून में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी भगवान श्रीराम पर आधारित है। यही वजह है इस फिल्म में रामायण से जुड़े कई किरदार नजर आने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। भारत में इस फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रीमियर रखा जाएगा और यह विदेश में होगा।
‘आदिपुरुष’ की टीम ने घोषणा की है कि इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (Tribeca Film Festival) में होगा। इस फिल्म की वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। मेकर्स ने बताया है कि प्रीमियर की तारीख 13 जून रखी गई है। दरअसल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 7 से 18 जून तक चलेगा। इतने बड़े मंच पर किसी फिल्म का प्रीमियर होना अपने आप में बड़ी बात है, जब भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्म का विश्व पटल पर प्रीमियर होगा।
यह भी पढ़े – बैक टू बैक गानें रिलीज करने पर ट्रोल हुए सलमान खान, लोग बोले- फिल्म के बीच गाना है या गानों के बीच फिल्म

फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का कहना है कि आदिपुरुष एक फिल्म नहीं बल्कि यह एक इमोशन है। यह एक ऐसी कहानी की जो भारत की भावना के साथ जुड़ी हुई है। जब मुझे पता चला कि आदिपुरुष को दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक के सम्मानित जूरी द्वारा चुना गया है तो मैं बहुत खुश हुआ। ट्रिबेका फेस्टिवल का यह प्रीमियर वास्तव में मेरे लिए और साथ ही पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि हमें वैश्विक स्तर पर एक ऐसी कहानी दिखाने का मौका मिला है। वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए हम वास्तव में रोमांचित और उत्साहित हैं।
हालांकि विदेश में आदिपुरष दिखाए जाने से पहले सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के खराब वीएफएक्स के चलते इसे ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पहले वीएफएक्स सुधारो फिर रिलीज करो और वरना यह इंडिया की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित होगी। दूसरे ने लिखा, पहले फिल्म अच्छे से बनाओ, राम जी को अच्छे से दिखाओ। वहीं एक ने लिखा, क्यों बेज्जती करवा रहे हो या इंटरनेशनल लेवल पर।
https://twitter.com/hashtag/TribecaFestival?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Debasis90266636/status/1648394009184968704?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AwdeepS/status/1648378107177627649?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि 13 जून को फिल्म आदिपुरुष ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी, जबकि सिनेमाघरों में जून 16 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े – ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देख फैंस हुए इमोशनल, इस दिन आएगी फिल्म

Hindi News / Entertainment / Adipurush : न्यूयाॅर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी प्रभास की फिल्म, लोग बोले- पहले VFX सुधारो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.