bell-icon-header
मनोरंजन

सर्जरी करवाकर लड़के से लड़की बनी ये एक्ट्रेस, शादी के बाद खुला राज

अदा ने एक बयान में कहा, ‘अपने डेब्यू फिल्म ‘1920’ से लेकर ‘कमांडो 2’, ‘कमांडो 3’, फिल्मों में भी मैने हमेशा अलग तरह के किरदारों को चुनने की कोशिश की है।

Apr 22, 2019 / 12:02 pm

Amit Singh

adah-sharma-will-work-in-film-based-on-sex-reassignment-surgery

अभिनेत्री अदा शर्मा ( Adah Sharma ) सेक्स रिअसाइमेंट सर्जरी ( sex reassignment surgery ) पर बन रही कॉमेडी फिल्म में एक पुरूष के किरदार निभा रही हैं और वह इसके लिए काफी रोमांचित हैं। फिल्म ‘मैन टू मैन’ ( Man to Man ) की कहानी अभिनेता नवीन कस्तूरिया के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में नवीन को अदा शर्मा के किरदार से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर लेता है और बाद में उसे महसूस होता है कि शारीरिक रूप से पहले वह एक पुरूष थी और सेक्स रिअसाइमेंट सर्जरी की मदद से एक महिला बनी है। अदा ने एक बयान में कहा, ‘अपने डेब्यू फिल्म ‘1920’ से लेकर ‘कमांडो 2’, ‘कमांडो 3′, फिल्मों में भी मैने हमेशा अलग तरह के किरदारों को चुनने की कोशिश की है। ऐसा पहली बार होगा जब मैं एक लड़के के किरदार को निभाऊंगी।’

 

अभिनेता नवीन का कहना है कि यह मनोरंजन और सामाजिक संदेश का एक सही मेल है। नवीन ने कहा, ‘यह फिल्म काफी अलग है और ‘लिंग’ स्वीकृति के गर्म मुद्दे पर बनने की वजह से काफी दिलचस्प भी है।’ इसे अबीर सेनगुप्ता द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। अबीर कहते हैं, ‘अदा और नवीन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। मैं निश्चित हूं कि फिल्म न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उस संदेश को भी ग्रहण करेगी जिसे मैं इस फिल्म के माध्यम से उन्हें देना चाहता हूं।’

 

adah-sharma-will-work-in-film-based-on-sex-reassignment-surgery

विविड आर्टहाउस के मालिक जय साहनी ने अबीर सेनगुप्ता और अनुश्री मेहता के साथ हाथ मिलाया है और अनुश्री अबीर एंटरटेनमेंट से फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

Hindi News / Entertainment / सर्जरी करवाकर लड़के से लड़की बनी ये एक्ट्रेस, शादी के बाद खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.