scriptपठान विवाद और बायकॉट कल्चर पर बोले अभय देओल- ये अकल्पनीय नहीं, लोग ऐसी मूर्खता पर… | Patrika News
मनोरंजन

पठान विवाद और बायकॉट कल्चर पर बोले अभय देओल- ये अकल्पनीय नहीं, लोग ऐसी मूर्खता पर…

Abhay Deol on Pathaan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Boycott) को लेकर अब तक कई सारे विवाद सामने आ चुके हैं। कई राज्यों में इस फिल्म का विरोध देखने को मिला है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने भी पठान विवाद पर अपनी बात रखी है। अभय देओल ने पठान के गाने बेशर्म रंग पर कहा कि हंगामा ‘अकल्पनीय’ नहीं है। यह पहले भी हो चुका है। बायकॉट ट्रेंड पर एक्टर ने कहा कि यह अकल्पनीय नहीं है। यदि आप आज की दुनिया को देखें तो यह ध्रुवीकृत हो चुका है। बहुत से लोगों ने इसे पहले भी किया है और आगे भी करते रहेंगे। अभय के मुताबिक, 50 साल के बाद जब लोग पीछे मुड़कर इस बायकॉट कल्चर को देखेंगे तो अपनी मूर्खता पर हंसेंगे। बता दें कि अभय देओल नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में नजर आएंगे।

Jan 07, 2023 / 01:00 pm

Jyoti Singh

2 years ago

Hindi News / Videos / Entertainment / पठान विवाद और बायकॉट कल्चर पर बोले अभय देओल- ये अकल्पनीय नहीं, लोग ऐसी मूर्खता पर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.