
Abdullah pathan
हाल ही Vmate की एक प्रतियोगिता में जीतने के बाद मुदारदाबाद के अब्दुला पठान को अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने का मौका मिला। वी मेट पर अब्दुला के 7.62 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने बताया कि वे इसके जरिए करीब करीब 2 लाख रु हर महीना कमाते हैं और इन्सेटिव के तौर पर हर महीने 14 हजार भी मिलते हैं।
फेमस होने के बाद अब्दुल्ला का जीवन ही बदल गया। उन्होंने बताया कि वे इस प्लेटफॉर्म पर अपने स्टंट दिखाते हैं जो कि अनोखे हैं जैसे ट्रॉली खींचना, ट्रक और सिलेंडर उठाना। मोहम्मद अली, ब्रूस ली और गामा पहलवान उनके आदर्श हैं।
वे हर दिन वीडियो शूट करते हैं और लगभग 6-8 घंटे यात्रा और वीडियो बनाने में बिताते हैं। उनका लक्ष्य WWE तक पहुंचने और भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वे दुनिया में सबसे प्रसिद्ध पहलवान बनना चाहते हैं। लोग आते है और मेरे स्टंट देखते है । कई बार 100 से अधिक लोग मुझे स्टंट करते हुए देखते हैं। वे सभी मेरे वीडियो शूट करना चाहते हैं और मेरे साथ वीडियो भी बनाना चाहते हैं। मुझे अपने इलाके के सभी लोगों से बहुत प्यार मिलता है। सड़क पर या अपने इलाके में टहलते हुए भी वे हमेशा मेरा पीछा करते हैं।
Published on:
01 Feb 2020 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
