तस्वीर में आमिर खान के साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख हैं और दोनों ऐसे खड़े हैं, जैसे दोनों ने शादी कर ली है। आमिर खान तस्वीर में सफेद कुर्ता-जैकेट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं फातिमा सना शेख गोल्डन रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद आमिर और फातिमा सना शेख दोनों ही यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दोनों के लिए लोग उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं और दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। तस्वीर में दावा किया गया है कि आमिर खान ने फातिमा से तीसरी शादी कर ली है। जबकि असल में ये फोटो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के दौरान की है, जिसमें आमिर खान अपनी दूसरी बीवी किरण राव के साथ पहुंचे थे। एडिटेड फोटो में किरण राव के चेहरे की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया गया है।
आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर आते ही ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। 2016 में आई फिल्म दंगल में आमिर और फातिमा ने साथ काम किया था। इसी के बाद इन दोनों की नजदीकियों की खबरें चर्चा का विषय बन गई थी। इसके बाद जब फातिमा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में भी आमिर के साथ दिखीं तो इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया और अंदाजा लगाया जाने लगा कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ न कुछ है। फातिमा सना शेख को 1997 में आई कॉमेडी फिल्म ‘चाची 420’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट्स कमल हासन की बेटी के रोल में देखा गया था। इसके बाद वे ‘वन टू का फोर’, ‘बड़े दिलवाला’ जैसी फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े – उर्फी जावेद ने किया खुलासा, उन्हें किया गया था कास्टिंग काउच के लिए मजबूर, शामिल थे इंडस्ट्री के ये बड़े नाम आपको बता दें कि आमिर खान ने इसी साल जुलाई में किरण राव को तलाक देकर सभी को चौंका दिया था। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी और 15 साल बाद अपना रिश्ता खत्म कर लिया। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा था- “15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे, जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा।”
यह भी पढ़े – अनिल कपूर को किस वजह से जैकी श्रॉफ ने मारा था थप्पड़, वो भी 1 नहीं 17 बार
यह भी पढ़े – अनिल कपूर को किस वजह से जैकी श्रॉफ ने मारा था थप्पड़, वो भी 1 नहीं 17 बार