कंपनी का दावा – दुनिया का सबसे तेज़ चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल
अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट एनर्जी ने दावा किया है कि NeEV Tez दुनिया का सबसे तेज़ चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
सिर्फ 15 मिनट में होगी बैट्री फुल
अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट एनर्जी ने दावा करते हुए कहा है कि उनके नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर NeEV Tez की बैट्री सिर्फ 15 में फुल हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री को 0-100% होने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं। एक मोबाइल फोन को भी फुल चार्ज होने में 15 मिनट ज़्यादा समय लगता है।
यह है दुनिया की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 2.3 सेकंड्स में पकड़ती है 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड
किस कस्टमर वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है डेवलप? अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट एनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर NeEV Tez को बिज़नेस वर्ग के कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। कंपनी पहले चरण में बेंगलुरु में NeEV Tez के 2,000 यूनिट्स उतारने वाली है।
पावरट्रेन
NeEV Tez में 8.2 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्जिंग में इसकी ड्राइविंग रेंज 85 किलोमीटर है। वहीँ शहर से बाहर जाने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 98 किलोमीटर रहती है।
Tesla का नया रिकॉर्ड, पहली बार BMW को छोड़ा इस मामले में पीछे..
कितनी है कीमत और वारंटी?
NeEV Tez को खरीदने के लिए 3,55,000 रुपये की शुरुआती कीमत खर्च करनी पड़ेगी। साथ ही इसकी बैट्री पर पांच साल या 1.56 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है।