30,000 करोड़ रूपये के निवेश की तैयारी
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई पॉलिसी का निर्माण किया है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य त्तर प्रदेश में इको-फ्रेंडली परिवहन सिस्टम को विकसित करने के साथ ही राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के साथ ही इसकी बैट्री और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स के भी उत्पादन में ग्लोबल हब बनाना है। इस पॉलिसी के तहत राज्य में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश करवाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें :- 1100 करोड़ में बिकी थी दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए क्या है खास
10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश की इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार की इस नई पॉलिसी के तहत ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। उन्हें अच्छे इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही इसकी बैट्री और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे। साथ ही उन्हें अपने वाहनों को चार्ज करने की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। इस पॉलिसी के तहत ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर आकर्षक सब्सिडी भी दी जाएगी। इसमें उन्हें रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से भी छुटकारा मिलेगा। और अगर इलेक्ट्रिक वाहन को राज्य में ही बनाया गया है तो यह छूट चौथे और पांचवे साल भी मिलेगी। साथ ही सब्सिडी के लिए खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों के फैक्ट्री मूल्य पर 15% सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Tata की इन गाड़ियों ने मचाई मार्केट में धूम, सितंबर में की सबसे ज़्यादा बिक्री