सिंगल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक खास पैकेज के साथ आता है, लेकिन यह आकार में बेहद छोटा है। यूरेनस आरएस में स्टैंडर्ड रूप से दोहरे बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो सुनिश्चित करता है कि इसकी रेंज और परफार्मेंस बेहतर हो। एक बार फुल चार्ज करने पर यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 60 मील ( 100 किमी) की दूरी तय कर सकता है। ध्यान दें , कि इलाके, यातायात की स्थिति, बाहरी तापमान, ड्राइविंग कौशल आदि के आधार पर स्कूटर की रेंज भिन्न हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Ducati Multistarda V2 : डुकाटी ने लॉन्च की पावरफुल बाइक, चार राइडिंग मोड के साथ जबरदस्त पावर, इतनी है कीमत
तीन राईडिंग मोड
स्कूटर को ब्रशलेस डीसी मोटर से पावर मिलती है, जो लगभग 15 एचपी की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। इस पावरफुल मोटर की बदौलत स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की है। वहीं उपयोगकर्ताओं को गति और सीमा के बीच प्राथमिकता देने का विकल्प देने के लिए, यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन सवारी मोड से लैस किया गया है। अगर आप इससे लंबी रेंज लेना चाहते हैं, तो इसे ईको मोड पर स्विच कर सकते हैं। बता दें, इको सेटिंग के साथ स्कूटर की टॉप स्पीड महज 55 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
रेट्रो स्टाइल बेहद खूबसूरत
डिजाइन में बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह स्कूटर गोल हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, क्रोम हाइलाइट्स, कर्वी बॉडी पैनल, ब्रॉड फ्रंट मडगार्ड और बड़े फ्लोरबोर्ड जैसे फीचर्स से लैस है। कुल मिलाकर यह एक रेट्रो डिज़ाइन थीम का उपयोग करता है। स्कूटर में एक आरामदायक सीधा राइडिंग स्टांस है, और इसकी कॉम्पैक्ट प्रोफाइल से शहर की सड़कों पर आसानी से घूमना संभव है। भारतीय लॉन्च पर बात करें तो इस समय यह कंफर्म नहीं है, कि ट्रिनिटी यूरेनस आरएस को विश्व स्तर पर लॉन्च करेगी या नहीं। लेकिन शुरुआत में कंपनी यूरोपीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर सकती है।