Made In India
टॉर्क मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रैटोस एक्स पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी। इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर और मालिक कपिल शेलके (Kapil Shelke) ने दी।
मिलेंगे शानदार फीचर्स
टॉर्क मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रैटोस एक्स में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें 7.0 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फास्ट चार्जिंग, नया फ्यूरियसली फास्ट मोड, वाई-फाई से मोबाइल कनेक्टिविटी, नैविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, EBS और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
Tesla का एक नया रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा अमरीका में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे
जल्द शुरू होगी बुकिंग टॉर्क मोटर्स के फाउंडर और मालिक कपिल शेलके ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रैटोस एक्स की बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इसकी तय तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई, पर आने वाले हफ्तों में इसके शुरू होने की संभावना है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शंस मिलने की संभावना है।
कब शुरू होगी टेस्ट राइड और डिलीवरी?
टॉर्क मोटर्स के फाउंडर और मालिक कपिल शेलके ने बताया कि नकी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रैटोस एक्स की टेस्ट राइड इसी साल मार्च-अप्रैल के दौरान शुरु की जाएगी। वहीँ डिलीवरी की बात की जाए, तो इसी साल जून से इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी भी शुरु हो जाएगी। हालांकि टॉर्क मोटर्स अभी देश के सभी शहरों में डिलीवरी की सुविधा नहीं दे रही है। इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।