आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स पर जिनका इस्तेमाल करते हुए आप दिवाली के इस फेस्टिव सीज़न में अपने इलेक्ट्रिक वाहन का पूरी तरह से ध्यान रख सकते हैं।
1. चार्जिंग के बाद सॉकेट से निकाल दे प्लग
इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करते समय खासा ध्यान रखने की ज़रुरत होती हैं। अगर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर चुके हैं तो पावर सॉकेट से इसका प्लग निकाल देना चाहिए।
2. ज़रुरत के मुताबिक ही करें चार्ज
अपने इलेक्ट्रिक वाहन को हमेशा ज़रुरत के मुताबिक ही चार्ज करना चाहिए। इसे कभी भी ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन को हमेशा ध्यान से चार्ज करना चाहिए।
अगर आप करते है टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट में फोन लगाकर बात तो हो जाएं सावधान, जानिए कारण
3. इलेक्ट्रिक वाहनों को रखे पटाखों से दूर
दिवाली के समय पटाखों का ज़बरदस्त इस्तेमाल होता है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की भी बड़ी रिस्क होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को पटाखों से पूरी तरह दूर रखना चाहिए।
4. बैट्री को निकाल दे
दिवाली के समेत अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री निकाल देने से शॉर्ट सर्किट का रिस्क कम हो जाता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन सुरक्षित रहते हैं।