सूरज की रोशनी से लेगा पावर
टेस्ला का नया सुपरचार्जिंग स्टेशन टेस्ला ने हाल ही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नया सुपरचार्जिंग स्टेशन बनाया है। इस सुपरचार्जिंग स्टेशन की खास बात यह है कि यह सूरज की रोशनी से पावर लेगा। इस बात की जानकारी टेस्ला के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है, जिसे कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क ने भी रीट्वीट किया।
Elon Musk हटे वादे से पीछे, जानिए क्यों नहीं दिया Twitter CEO पद से इस्तीफा
हाई पावर सोलर पैनल का किया गया है इस्तेमाल
टेस्ला के इस नए सुपरचार्जिंग स्टेशन में हाई पावर सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस सोलर पैनल की मदद से सूरज की रोशनी को पावर में कन्वर्ट किया जाएगा। इस पावर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में किया जाएगा।
चार्जिंग कॉस्ट होगी कम
सूरज की रोशनी से पावर मिलने की वजह से जनरेट होने वाली इलेक्ट्रिसिटी अपेक्षाकृत सस्ती होगी। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में लगने वाली कॉस्ट भी कम होगी।
कहा है टेस्ला का यह सुपरचार्जिंग स्टेशन?
टेस्ला का सूरज की रोशनी से पावर लेने वाला यह सुपरचार्जिंग स्टेशन कैलिफोर्निया (California) के सांता मोनिका (Santa Monica) शहर में है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस तरह के सुपरचार्जिंग स्टेशन अमरीका के दूसरे कुछ शहरों में भी लगाने की तैयारी में है।