इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Tata Tiago EV की देश में डिलीवरी हुई शुरु, जानिए इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत

Tata Tiago EV Deliveries Begin: टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले ही अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को देश में लॉन्च किया था और इसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। कंपनी ने आज से इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की देश में डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

Feb 03, 2023 / 06:14 pm

Tanay Mishra

Tata Tiago EV

भारत में पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तेज़ी से बढ़ी है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इसी ट्रेंड को देखते हुए देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करती रहती हैं। इनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शामिल है। भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर, 2022 को देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च की थी। इस कार को लॉन्च करने के बाद ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी और इसके बाद से अब तक इसे 20 हज़ार से भी ज़्यादा लोग बुक कर चुके हैं। टाटा टियागो के इस इलेक्ट्रिक वर्ज़न के लॉन्च होने के बाद से ही लोग इस कार की डिलीवरी का इंतज़ार कर रहे थे और कंपनी ने उनका यह इंतज़ार अब खत्म कर दिया है।

देश में डिलीवरी हुई शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार हैचबैक टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी अब शुरू कर दी है। यह डिलीवरी आज से ही शुरू की गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने देश के 133 शहरों में अपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी आज से शुरू कर दी है। इसके साथ ही 2,000 टियागो ईवी की डिलीवरी मिल भी गई है।


यह भी पढ़ें

कार को वॉश करते समय रखें इन ज़रूरी बातों का खास ध्यान

डिज़ाइन और फीचर्स


टाटा टियागो ईवी की डिज़ाइन को इसके पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह रखा गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में पेट्रोल वैरिएंट की ही फीचर्स हैं। इन फीचर्स में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 4-स्पीकर Harman साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, 2 ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 2 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर, EBD, रियर कैमरा, जियो-फेंस अलर्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

पावरट्रेन

टाटा टियागो ईवी में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैट्री पैक ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही दोनों में एक जैसी लेक्ट्रिक मोटर जा इस्तेमाल किया गया है। 19.2 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 60.1 bhp पावर और 110 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ 24 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 73.974 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज और 24 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

कीमत: 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक।

यह भी पढ़ें

कार में लगवाना चाहते हैं नया म्यूज़िक सिस्टम? तो इन बातों का रखें ध्यान

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Tata Tiago EV की देश में डिलीवरी हुई शुरु, जानिए इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.