Tata Altroz EV और Tata Punch EV की होगी एंट्री
कंपनी ने इस नए आर्किटेक्चर के साथ फ्यूल टैंक एरिया को अपडेट किया है। ट्रांसमिशन टनल को हटा है और साथ ही बड़ी बैटरी पैक के लिए फ्लैट फ्लोर भी दिया गया है। Tata Altroz EV और Tata Punch EV के मौजूदा मॉडल की तुलना में नया वैरिएंट लाइट वेट, बड़ी और ज्यादा माइलेज देने वाला होगा। इसके साथ ही Tata की Upcoming Electric Cars में Ziptron हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Honda और Renault की इन कारों पर मिल रहा है 72,300 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट, जानिये सभी ऑफर्स
संभावित रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Punch EV और Altroz EV फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी। Altroz EV और Punch EV को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा। अभी Tata Altroz हैचबैक की कीमत (एक्स शोरूम) 6.35 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि Punch की कीमत (एक्स शोरूम) 6 लाख रुपये से शुरू होती है। देखना होगा कंपनी इन्हें किस कीमत में लाती है, क्योकि कीमत ही इनकी आगे की मंजिल तय करेगी।