इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

इन 3 इलेक्ट्रिक कारों दीवाने हुएं भारतीय, कम कीमत के चलते बिक्री में नंबर वन, देती हैं 419Km तक की ड्राइविंग रेंज

पिछले साल देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक वाहनों की लिस्ट में अकेले Tata Motors की दो गाड़ियां शामिल हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मोरिस गैराजेज (MG Motors) की इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है।

Jan 31, 2022 / 09:40 pm

Ashwin Tiwary

Best Selling Electric Car

बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में यूं तो कई बड़े प्लेयर मौजूद हैं लेकिन टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही है। वहीं दूसरी ओर हुंडई और एमजी मोटर भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुए इजाफे पर गौर करें तो ये साल 2018 में 0.04% से बढ़कर साल 2021 में 0.50% तक पहुंच गया है। सामान्य भाषा में समझें तो पिछले साल देश में कुल 14,690 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि साल 2020 में महज 4,774 यूनिट्स ही थी। तो आइये जानते हैं पिछले साल देश में बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में-


1)- Tata Nexon EV:

टाटा मोटर्स की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली इलेक्ट्रिक वाहन है। कम कीमत, बेहतर ड्राइविंग रेंज और सेफ्टी में अव्वल होने के चलते ये कार सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। कंपनी ने इसकी बिक्री में पूरे 72% का इजाफा दर्ज किया है, पिछले साल इसके कुल 9,111 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि साल 2020 में केवल 2,529 यूनिट्स थी।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 30.2kWh की क्षमता का लिथियम आईऑन बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 125bhp की दमदार पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 सीटों वाली इस कार में कंपनी ने जिप्ट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया है, और कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस कार की बैटरी को बैटरी को महज 1 घंटे में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये के बीच है।


2)- MG ZS EV:

प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज की भारतीय बाजार में इकलौती इलेक्ट्रिक कार ZS EV दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है। कंपनी ने पिछले साल इस एसयूवी के कुल 2,798 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि साल 2020 के दौरान केवल 1,142 यूनिट्स ही थी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री में पूरे 59% का इजाफा देखने को मिला है, जो कि काफी बेहतर है।

कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 44.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 139bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी मोटर का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है औेर एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 419 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर 25.18 लाख रुपये के बीच है।

tata_tigor_ev-amp.jpg


3)- Tata Tigor EV:

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में टाटा मोटर्स तेजी से ग्रोथ कर रहा है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार Tata Tigor देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने इस कार को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था, और इसके कुल 2,611 यूनिट्स की बिक्री की गई है। आंकड़ों से ये साफ है कि नंबर दो की पोजिशन तक पहुंचने में ये कुछ यूनिट्स से पीछे रह गया।

यह भी पढें: आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, शख्स को तोहफे में दी नई Bolero

इसके पावरट्रेन की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक सेडान कार Ziptron तकनीक का इस्तेमाल किया है, ये कार 26kWh की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक से लैस है। इसकी बैटरी IP67 रेटेड है और इसका मोटर 74bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये के बीच है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / इन 3 इलेक्ट्रिक कारों दीवाने हुएं भारतीय, कम कीमत के चलते बिक्री में नंबर वन, देती हैं 419Km तक की ड्राइविंग रेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.