Tata Sliq हो सकता है नाम
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक कॉन्सेप्ट कार एक सफारी के आकार का वाहन है। इसका बाहरी डिजाइन एसयूवी और एमपीवी का मिश्रण हो सकता है। इसे खासतौर पर बहुत लंबे व्हीलबेस (एक बड़ा बैटरी पैक रखने के लिए), एक फ्लैट फर्श, विशाल केबिन के साथ नई डिजाइन भाषा मिलेगी। इस ईवी कॉन्सेप्ट के साथ टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार रेंज के लिए नए लोगो की शुरुआत भी होने की संभावना है। फिलहाल कार के कॉन्सेप्ट पर भी कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि इसे ‘स्लीक’ कहा जा सकता है, क्योंकि इस नाम को टाटा मोटर्स ने हाल ही में ट्रेडमार्क किया है।
AutoCar के मुताबिक टाटा मोटर्स ने उत्पादन के लिए एक इलेक्ट्रिक हैरियर समकक्ष कार (कोड: इटर्ना) को हरी झंडी दी है, और इसके लॉन्च का लक्ष्य 2025 में रखा गया है। माना जा रहा है, कि नए स्केटबोर्ड को मूल और ब्रिटिश ब्रांड के बीच सहयोग के हिस्से के रूप में जेएलआर(JLR) के साथ साझा किया जा सकता है, और इस समझौते के तहत नेक्स्ट-जेन डिस्कवरी स्पोर्ट ईवी के लिए इलेक्ट्रिक सफारी के समान प्लेटफॉर्म को साझा करना सिर्फ कल्पना नहीं रह जाएगी।