डिजाइल होगा नया
स्पाई तस्वीरों में कार में टेल पाइप नजर नहीं आ रहा है। टेल पाइप गायब होने के अलावा यह कार अपने ICE मॉडल से अलग नहीं दिखती है। यानी बीते साल एक्सपो में हमने जो देखा उसके अनुसार इलेक्ट्रिक अल्ट्रोज़ में एक खास ग्रिल (बिना किसी वेंट के), रिडिजाइन किया गया बंपर, नए फ्यूचरिस्टिक-दिखने वाले एलॉय व्हील और पूरी बॉडी पर नीले रंग के एलिमेंट्स दिए जाएंगे। अभी तक बैटरी और रेंज पर को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि इस कार में Nexon EV की बैटरी और मोटर देखने को मिलेगी।
कितनी हो सकती है कीमत
उदाहरण के तौर पर देखें तो नेक्सॉन ईवी को वर्तमान में 129PS इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी कंपनी जल्द अपडेट करने जा रही है, नए मॉडल के साथ परफॉर्मेंस और रेंज में अहम बदलाव किए जाएंगे। बताते चलें, कि टाटा की इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत लगभग 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास तय की जा सकती है। जो नेक्सॉन और टिगोर ईवी के बीच में है।
ये भी पढ़ें : Vehicle Scrappage Policy का दिखा असर, हैचबैक के दाम में बिक रही हैं Audi, कंडीशन एकदम नई
कंपनी के पाइपलाइन में कई ईवी मॉडल
टाटा का ईवी सफर यहीं खत्म नहीं होता है, कंपनी के पाइपलाइन में Tata Nexon EV 2022, Tata Tigor EV 2022, Tata Altroz EV, Tata Ace EV, Tata Punch EV, Tata Sierra, Tata Curvv आदि मॉडल मौजूद हैं, हालांकि देखना यह होगा कि ये गाड़ियां कब तक देश में दस्तक देती हैं, और खरीदारों पर कितना विश्वास जमा पाती हैं।
नोट: टाटा मोटर्स 29 अप्रैल को अल्ट्रोज ईवी को लॉन्च करेगी या अन्य किसी मॉडल को उतारा जाएगा। इस बात पर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यहां दी गई जानकारी अनुमानित है।