इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Royal Enfield फैंस के लिए अच्छी खबर! कंपनी ने बताया कब लॉन्च करेगी पहली Electric Bike

Royal Enfield फिलहाल बैटरी की क्षमता, आकार और रेंज पर काम कर रही है और अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिलों के बराबर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने की तैयारी कर रहा है।

Aug 09, 2022 / 03:48 pm

Ashwin Tiwary

प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Electric Bike Design By Anmol Kumar

इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज और डिमांड दोनों ही इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है, ख़ासकर दोपहिया सेग्मेंट में कई वाहन निर्माता अपने नए वाहनों को पेश करने में लगे हैं। लेकिन अभी भी कुछ दिग्गज प्लेयर्स हैं, जिनका लोगों को इंतजार है और इस सूचि में रॉयल एनफील्ड का नाम प्रमुख है।

लेकिन अब कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को कब पेश करेगा। बीते दिनों कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है, और इसे कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है।


ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकॉक, थाईलैंड में चल रहे हंटर 350 के लॉन्च के दौरान, रॉयल एनफील्ड के पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल ने कंपनी के लाइनअप को इलेक्ट्रिफाइड करने के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होनें कहा कि, अगले 3 से 4 सालों के बीच कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा सकती है। हालांकि यह इसकी लॉन्च तिथि या महीने या वर्ष की पुष्टि नहीं है, लेकिन इस बातचीत से इस बात की पुष्टि होती है कि ब्रांड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही बाजार में रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक को देखा जाएगा।


350 सीसी की इलेक्ट्रिक बाइक पेश करना बड़ी चुनौती:

उन्होंने कहा कि “रॉयल एनफील्ड में शोध जारी है जो कुछ बुनियादी प्लेटफॉर्म के साथ काम कर रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी ठोस नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मौजूदा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगाने जैसा नहीं है, इस पर पूरी तल्लीनता से काम करना होगा।”

इसके अलावा लाल ने इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की योजनाओं के बारे में थोड़ा और बताते हुए कहा कि, “एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करना जो कि 350 या 650 के बराबर है, एक बहुत महंगा प्रस्ताव होगा। जब बैटरी तकनीक में सुधार होगा और लागत कम होगी तो एक ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बाइक को लॉन्च किया जा सकेगा। हालांकि जो भी प्रोडक्ट पेश किया जाएगा वो रॉयल एनफील्ड होगा और यह कुछ अच्छा ही होगा, इसलिए हमें उस प्रोडक्ट को बनाने के लिए समय निकालने की जरूरत है जो सभी अपेक्षाओं को पूरा करता हो।”

IMAGE CREDIT: Anmol Kumar


फिलहाल कंपनी बैटरी की क्षमता, आकार और रेंज पर काम कर रही है और अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिलों के बराबर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, रॉयल एनफील्ड की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर ड्राइविंग रेंज और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ पेश की जाएगी। अभी इस बाइक के मैकेनिज्म, पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां पर बाइक की जो तस्वीरें दिखाई गई हैं, वो केवल प्रतिकात्मक हैं।

Pic Courtesy: ROYAL ENFIELD CLASSIC EV

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Royal Enfield फैंस के लिए अच्छी खबर! कंपनी ने बताया कब लॉन्च करेगी पहली Electric Bike

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.