
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए नए-नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं। यह एक खुला मंच है जहां सबका स्वागत है, लेकी इस रेस में वही जीतेगा जिसके प्रोडक्ट्स में दम होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी PURE EV ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘ecoDryft’ को पेश किया है। कंपनी ने इसे डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह बाइक 135km की रेंज प्रदान करेगी। इस बाइक के लिए टेस्ट राइड शुरू हो चुकी है। फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में की जाएगी।
सिंपल डिजाइन
PURE EV की नई ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन सिंपल है और यह दिखने में काफी अच्छी नज़र आ रही है, इससे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे रोजाना के कामों में इस्तेमाल कर पायें, या ऑफिस लेकर जायें। इसमें एंगुलर हेडलैंप, फाइव-स्पोक अलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट आदि दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगी। ये सभी कलर्स इसके डिजाइन पर मैच करते हैं जिससे बाइक काफी अच्छी नज़र आती है।
फुल चार्ज में 135 km चलेगी
PURE EV के अनुसार, ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 135 km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। हालांकि अभी इसके इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। मगर दावा किया जा रहा है कि टॉप स्पीड 75 km प्रति घंटा है। प्योर ईवी स्टार्टअप के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा ने कहा कि हमें अपनी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल eTryst 350 को लेकर लोगों से काफी अच्छी मिली है। अब नए इकोड्राफ्ट का लॉन्च कंपनी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस लॉन्च के साथ अब हम भारत में एकमात्र EV2W कंपनी बन गए हैं, जिसके पास स्कूटर और मोटरसाइकिल प्रोडक्ट की लंबी सूची है।
Published on:
15 Dec 2022 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
