होली के लिए पेश किया नया कलर विकल्प
इस रंग में यह स्कूटर केवल 17 और 18 मार्च की बुकिंग विंडो के माध्यम से खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा। बता दें, इन दो दिनों में बुक किए गए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अप्रैल से ग्राहकों के पंजीकृत पते पर भेजे जाएंगे। भाविश अग्रवाल की अध्यक्षता में इस भारतीय स्टार्टअप कंपनी ओला ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह वर्तमान में ओला एस 1 प्रो प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहा है।
लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त मांग
ओला इलेक्ट्रिक का ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के तुरंत बाद इस स्कूटर को जमकर बुकिंग हासिल हुई। हालांकि, ओला को ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में मुश्किल हुई है। डिलीवरी में देरी, डिलीवरी के बाद की समस्याएं और बिक्री के बाद सर्विस पर पार्ट का टूटना आदि चीजों के चलते खरीदार कंपनी से नाराज नजर आए।
सिंगल चार्ज में मिलती है 181km की रेंज
ओला एस1 प्रो में 8.5kW की मोटर को 3.97kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है, और यह सिंगल चार्ज में 181km की रेंज देने में सक्षम है। बतौर फीचर्स इस स्कूटर में सिंगल-साइडेड फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स, रियर हॉरिजॉन्टल-माउंटेड सस्पेंशन, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, अंडर-सीट स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इतना ही नहीं ओला S1 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी दिए गए हैं।