इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Ola Electric की साल के पहले महीने में धूम, इतने हज़ार S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे

Ola S1 and S1 Pro Electric Scooters Sales In January 2023: ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को लॉन्च किया था। इसके बाद दिसंबर, 2021 में इनकी डिलीवरी शुरू हो गई थी। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिमांड किसी से भी छिपी नहीं है। इसका फायदा देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को भी हुआ है और कंपनी ने साल के पहले महीने में देश में बिक्री के मामले में धूम मचा दी है।

Feb 08, 2023 / 02:27 pm

Tanay Mishra

Ola S1 and S1 Pro Electric Scooters

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मोबिलिटी का फ्यूचर माना जाता है। पिछले दो साल में भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री होती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में देश की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) टॉप पर है। कंपनी ने 15 अगस्त, 2021 को भारत में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को लॉन्च किया था। इसके बाद 15 दिसंबर, 2021 से देश में इनकी डिलीवरी शुरू कर दी गई थी। तभी से इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का भारतीय मार्केट में जलवा कायम है। अब 2023 का दूसरा महीना यानि की फरवरी की शुरुआत हो चुकी है और पहले महीने यानि की जनवरी की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने S1 और S1 Pro की बिक्री से देश में धूम मचा दी है।

बेचे इतने हज़ार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट का खुलासा हो गया है। साथ ही इस महीने में ओला इलेक्ट्रिक के प्रदर्शन पर भी। और कंपनी ने सेल्स के मामले में देश में धूम मचा दी है। साल के पहले महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro की 18,274 यूनिट्स की बिक्री की। ओला इलेक्ट्रिक अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीद पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है, जिनके बारे में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जनकारी दी गई है। साथ ही कंपनी की तरफ से कस्टमर्स दो सब्सक्रिप्शन प्लान्स Ola Care और Ola Care+ भी दिए जा रहे हैं।



यह भी पढ़ें

इन आसान टिप्स को करें फॉलो और अपनी कार को जंग लगने से बचाएं

डिज़ाइन और फीचर्स


स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी डिज़ाइन वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, क्लॉक, डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर, ओला ऐप कनेक्टिविटी, फाइंड माय स्कूटर फीचर, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन

ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro में 3.97 KWh बैट्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मोटर पावर 8500W है। इससे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 58 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही सिंगल चार्जिंग में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 181 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इनकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है।

शुरुआती कीमत: 84,999 रुपये (Ola S1) और 1.33 लाख रुपये (Ola S1 Pro)।

यह भी पढ़ें

भूलकर भी न रखें कार के कूलिंग सिस्टम से जुडी ये गलतफहमियाँ, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Ola Electric की साल के पहले महीने में धूम, इतने हज़ार S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.