इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hero Electric और Okinawa को पीछे छोड़ Ola Electric बनी नंबर 1, पिछले महीने बेच दी इतनी गाड़ियां

यहां हम आपको देश में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं।

Oct 18, 2022 / 09:00 pm

Bani Kalra

 

देश में इन समय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। नए-नए मॉडल्स के आ जाने से मार्केट में रौनक छाई हुई है। प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनियों ने अपनी-अपनी बिक्री के नतीजे जारी कर दिए है। इस बार बिक्री काफी बेहतर हुई है और आने वाले समय इस सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ की भी उम्मीद है। कंपनियों ने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको देश में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं।


पिछले महीने (सिंतबर 2022) में भारत में ओला इलेक्ट्रिक कुल 9,649 यूनिट की बिक्री की जिसे कंपनी ने पहले स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में ये लग रहा है कि कंपनी की पोजीशन बेहतर हो रही है। इसके अलावा ओकिनावा ने पिछले महीने कुल 8,280 यूनिट की बिक्री करने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पिछले साल कंपनी सिर्फ 3,266 यूनिट्स की ही बिक्री कर पायी थी। लेकिन अभी ओकिनावा के पास बेहतर डिजाइन और टेक्नोलॉजी की कमी खलती है और ऐसे में काफी काम करने की जरूरत फिलहाल कंपनी को है।

यह भी पढ़ें

19 अक्टूबर को नए फीचर्स के साथ TVS Raider 125 होगी लॉन्च!

 


वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ने भी पिछले महीने (सिंतबर 2022) कुल 8,019 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है। जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,224 यूनिट की बिक्री का था। पिछले महीने 6,188 यूनिट्स की बिक्री करके एम्पीयर चौथे नंबर पर रही है। जबकि साल 2021 की समान अवधि में यह आंकड़ा कुल ***** यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इसके अलावा प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एथर ने पिछले महीने 6,176 यूनिट की बिक्री करने पांचवा स्थान प्राप्त किया है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 2,175 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 183.95 प्रतिशत की वृद्धि है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hero Electric और Okinawa को पीछे छोड़ Ola Electric बनी नंबर 1, पिछले महीने बेच दी इतनी गाड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.