Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड:
Okaya का दावा है कि नये Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55kmph है। फुल चार्ज पर यह 80 किलोमीटर की रेंज देता है।यह स्कूटर डेली यूज़ के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्कूटर का अच्छा और आपको पसंद आ सकता सकता है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर से लैस किया है।
बैटरी और वारंटी:
नए Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में 800W, BLDC हब-माउंटेड मोटर दी गई है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर को 60V, 36Ah लिथियम आयन LFP बैटरी से जोड़ा गया है, जिसे 2.2kWh पर रेट किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 2 साल तक की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी का दावा है कि मॉडल हाइ सेफ्टी स्टैंडर्ड को फॉलो करता है।