टोकन के लिए चुकानी होगी सिर्फ इतनी कीमत
कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए टोकन के तौर पर सिर्फ 1,999 रुपये ही खर्च करने पड़ेगे। बुकिंग के लिए ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल के नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़ें – TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिखी पहली झलक, जानिए कब होगा लॉन्च
कितनी है कीमत?
ओकाया ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast को 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में लॉन्च किया है।
डिज़ाइन और फीचर्स
कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है। इससे Faast जल्द ही युवाओं की पसंद बन सकता है। साथ ही कंपनी ने इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स और सिंगल सीट का इस्तेमाल किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डे-टाइम रनिंग लाइट्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें – Ola Electric Scooters: बेंगलुरु और चेन्नई के बाद दूसरे शहरों में भी शुरू होने वाली है डिलीवरी
पावरट्रेन
ओकाया ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast में 4.4kW लिथियम फॉस्फेट बैट्री का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि सही इस्तेमाल से इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की राइडिंग रेंज भी मिल सकती है। टॉप स्पीड की बात करें, तो Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर 60-70 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकता है।