क्या कहा नितिन गडकरी ने?
नितिन गडकरी वर्तमान में भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways of India) हैं। नितिन गडकरी देश में परिवहन, ऑटोमोबाइल और इससे जुड़े मसलों में काफी रूचि रखते हैं और इसके लिए काम भी करते हैं। नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी काफी काम करते हैं। पर हाल ही में गडकरी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी एक बात को लेकर सभी को चेताया है। हाल ही में गडकरी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन्स को लेकर एक बड़ी बात कही है। गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन्स साइबर अटैक्स के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की केयर के लिए रखें इन बातों का ध्यान, परेशानी नहीं भटकेगी आस-पास
क्यों हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन्स साइबर अटैक्स के लिए अतिसंवेदनशील?नितिन गडकरी ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, जिसे भारत में साइबर सुरक्षा घटनाओं पर नज़र रखने और निगरानी करने के लिए बनाया गया है, को कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन्स से संबंधित प्रोडक्ट्स और एप्लिकेशन में कुछ कमियों की एक रिपोर्ट मिली है, जिससे साइबर अटैक्स की संभावना पता चलती है।
हैकिंग से निपटने के लिए भारतीय सरकार कर रही है सभी ज़रूरी काम
हालांकि इस रिपोर्ट के बारे में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा है कि सरकार कई प्रकार के साइबर सुरक्षा के खतरों से पूरी तरह से वाकिफ है और हैकिंग के मुद्दे से निपटने के लिए सभी ज़रूरी काम कर रही है।