2019 से टेस्टिंग पर निसान की इलेक्ट्रिक कार
निसान लीफ का सामने आया प्रोटोटाइप मॉडल रेड कलर से लैस था। जिसका तस्वीरों में केवल रियर भाग दिखाई दे रहा है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को भारत में टेस्टिंग पर देखा गया है। इससे पहले भी 2019 में लीफ को कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर देखा गया था, जिसने देश में इस कार की लांचिंग अफवाहों को हवा दी थी।
ADAS फीचर से होगी लैस
अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह एक सीबीयू प्रोडक्ट होगा। जिसमें प्रोपायलट सिंगल-लेन ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ-साथ सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम और वन-पेडल ड्राइविंग के लिए ई-पेडल मोड जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। इस कार में Advanced Driver Assistance System (ADAS) फीचर भी मिलने की उम्मीद है, जो लेन चेंजिग वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट वार्निंग और आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करेगा।
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta को मिला Dark Knight Edition, ब्लैक थीम के साथ लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत
इतनी होगी ड्राइविंग रेंज
Nissan Leaf में 40 kWh ली-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पावरट्रेन 146 bhp की पॉवर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। रेंज की बात करें तो Leaf एक बार चार्ज करने पर 240 किमी तक चलने में सक्षम होगी। वहीं निसान लीफ के साथ दो तरह के एसी चार्जर 3kW यूनिट और एक 6kW यूनिट को पेश किया जाएगा। जो बैटरी को 8 से 16 घंटे में चार्ज करने की क्षमता रखता है।