इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Honda Activa से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 190km की मिलेगी ड्राइविंग रेंज, महज 4 घंटे में हो जाएगा चार्ज

NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स हैं, और सबसे बेहतर रेंज देने वाले मोड़ के साथ यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।

Mar 20, 2022 / 01:10 pm

Bhavana Chaudhary

NIJ Accelero+ Electric Scooter

Electric Scooter Launch Update : देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आगरा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी NIJ ऑटोमोटिव ने अपने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इस स्कूटर की कीमत 53,000 रुपये से शुरू होती हैं, और बैटरी पैक के आधार पर 98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। बता दें, Accelero+ ई स्कूटर केवल एक लीड-एसिड बैटरी पैक से लैस है, जिसे 1.5kW (48V), 1.5kW (60W) और एक दोहरी बैटरी 3kW (48V) के साथ पेश किया गया है।

 

रियल लाइफ में कितनी मिलेगी रेंज

NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स हैं, और सबसे बेहतर रेंज देने वाले मोड़ के साथ यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है, कि रेंज का यह आंकड़ा केवल इको मोड में दोहरी लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी सेटअप के साथ प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि सिटी राइडिंग मोड रेंज में यह स्कूटर केवल 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।

 

3 से 4 घंटे में होगी चार्ज

NIJ Accelero+ में दिए गए लेड-एसिड बैटरी पैक को 3A पॉकेट सॉकेट में प्लग कर चार्ज किया जा सकेगा। इसके माध्यम से इस स्कूटर की बैटरी 6 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। वहीं, लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को 6A सॉकेट के साथ 3 से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने ई-स्कूटर को पावर देने वाले सिंगल ब्रशलेस डीसी मोटर की पावर या टॉर्क के आंकड़े का खुलासा नहीं किया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Renault Triber : ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, कम कीमत में पूरा परिवार एक साथ कर सकता है सफर


डिजाइन में क्या है खास

NIJ ऑटोमोटिव का Accelero+ 1,720mm लंबा, 690mm चौड़ा और 1,100mm उंचा है। वहीं Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्हीलबेस 1,280mm और ग्राउंड क्लियरेंस 175mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है, और इसकी अधिकतम लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। Accelero+ एक खास डिजाइन को स्पोर्ट करता है। इसमें हैंडलबार काउल पर एक बड़ी एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलाइट्स बुमेरांग के आकार के टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : इन 3 टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज और पेट्रोल की टेंशन को कहें Bye Bye

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Honda Activa से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 190km की मिलेगी ड्राइविंग रेंज, महज 4 घंटे में हो जाएगा चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.