इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hyundai की नई सेकेंड जनरेशन Kona Electric Car के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

New Second Generation Hyundai Kona EV: हुंडई की नई सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था। हालांकि इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। पर लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स का खुलासा कर दिया है।

Mar 11, 2023 / 12:38 pm

Tanay Mishra

New Second Generation Hyundai Kona Electric Car

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ा है। सरकार की तरफ से भी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोत्साहन दिया जाता है। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अच्छा स्कोप भी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करते रहते हैं। पिछले साल दिसंबर में कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार (New Second Generation Hyundai Kona EV) को पेश किया था, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने इसके फीचर्स और डिज़ाइन की डिटेल्स का भी खुलासा कर दिया है।

कैसी होगी डिज़ाइन?

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टी डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से इस नई इलेक्ट्रिक कार में स्लिम रैपराउंड फ्रंट लाइट बार, क्लैमशेल बोनट, बाहरी पिक्सल ग्राफिक्स मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार ICE, हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक वर्ज़न में अवेलेबल होगी। इसके ICE और हाइब्रिड मॉडल्स में फ्रंट और रियर में फंक्शनल एयर इंटेक्स, ग्रिल्स और स्किडप्लेट्स भी मिलेंगे।


यह भी पढ़ें

लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

मिलेंगे शानदार फीचर्स


नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में शानदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने जानकारी दी कि इस नई इलेक्ट्रिक कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, ओवर द एयर अपडेट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, फ्रंट कोलिज़न अलर्ट, कनेक्टेड कार टेक और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन

नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में दो बैट्री पैक के ऑप्शंस मिलेंगे। पहला 48.4 kWh, जिससे 150.90 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट होगा। दूसरा बैट्री पैक 65.4 kWh का होगा, जिससे 212 bhp पावर और 255 Nm टॉर्क जनरेट होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस कार को करीब 490 किलोमेरटर तक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

गर्मियों के मौसम में कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराना पड़ सकता है भारी, हो सकती है बड़ी परेशानी

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hyundai की नई सेकेंड जनरेशन Kona Electric Car के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.