8 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का होगा इंवेस्टमेंट
मर्सिडीज़ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अपने चार्जिंग नेटवर्क को तैयार करने के लिए कंपनी 1.05 बिलियन डॉलर्स का इंवेस्टमेंट करेगी। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 86,78,19,75,000 रुपये है। यह चार्जिंग नेटवर्क फिलहाल अमरीका में तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अमरीका दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के टॉप मार्केट्स में से एक है। आने वाले सालों में मर्सिडीज़ का चार्जिंग नेटवर्क दूसरे देशों में भी तैयार किया जाएगा।
दिल्ली में दिसंबर 2022 में हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल, 86% का इजाफा
किस तरह का होगा स्ट्रक्चर? कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि अमरीका में प्रमुख रोड्स के आसपास, होटल्स, रिटेल शॉप्स और रेस्टोरेंट्स के आसपास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन्स बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को आसानी हो। मर्सिडीज़ के हर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन पर 350 किलोवाट तक चार्जिंग पावर के साथ 4 से 12 चार्जिंग पोर्ट्स मिलेंगे।
टेस्ला को मिलेगी टक्कर
अमरीका बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है। टेस्ला का चार्जिंग नेटवर्क दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में उनके करीब 40,000 चार्जिंग पोर्ट्स हैं। ऐसे में मर्सिडीज़ का अपना खुद का चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने से टेस्ला को टक्कर मिलेगी।