किसे और कहाँ मिली डिलीवरी?
मर्सिडीज़ की इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान की पहली डिलीवरी एक कपल डॉ. रिद्धम सेठ और डॉ. पूजा सेठ को मिली। यह कपल गुजरात में रहता है।
“मेड इन इंडिया”
मर्सिडीज़ की यह लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान “मेड इन इंडिया” है। इसे कंपनी के पुणे में स्थित प्लांट में मैन्युफैक्टर किया जाता है।
इस दिवाली अपने इलेक्ट्रिक वाहन का रखें ध्यान इन आसान टिप्स के साथ
शानदार फीचर्स से लैस
कंपनी की तरफ से देश की पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान को शानदार डिज़ाइन दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट ट्रंक ओपनर, हीटेड विंग मिरर, LED DRLs, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, कीलैस सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 360 डिग्री पार्किंग असिस्ट कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐप कनेक्टिविटी, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान कार में 4 मोटर सेटअप और 107.8 kWh बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक कार को 516 bhp पावर और 855 Nm टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को सिर्फ 4.3 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रांसमिशन करें, तो इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीँ सिंगल चार्जिंग में इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार को 850-857 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलती है।
शुरुआती कीमत: 1.55 करोड़ रुपये।