MG 4 EV Electric Car
ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर अपनी नई MG 4 EV को पेश करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक हैचबैक ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। फीचर्स की बात करें तो नई MG 4 EV को 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जो क्रमशः 170bhp और 203bhp की पावर देते है। दोनों वेरिएंट में एक सिंगल-मोटर, RWD सिस्टम है और यह अधिकतम 250Nm का टॉर्क मिलता है। WLTP साइकिल के अनुसार, 51kWh बैटरी पैक 350km रेंज प्रदान और 64kWh बैटरी पैक 452km रेंज देता है।
यह भी पढ़ें: Year End 2022: इस साल लॉन्च हुए ये हाई परफॉरमेंस स्कूटर, स्टाइल से लेकर पावर ने किया इम्प्रेस
Tata Electric Car
इतना ही नहीं ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। संभव है कि कंपनी मौजूदा प्रीमियम हैचबैक कार Altroz EV को पेश करेगी। इसके अलावा Punch EV के भी आने की पूरी संभावना अब पूरी हैं। इतना ही नहीं ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी Curvv और Avinya EV कॉन्सेप्ट के विभिन्न वेरिएंट को भी शोकेस करेगी। रेंज और अन्य डिटेल्स जल्द ही आपके सामने पेश कर दी जायेंगी।
Maruti Electric SUV
हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कन्फर्म किया है कि ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट शोकेस करेगी। इसका कोडनेम YY8 है। नई मारुति एसयूवी ईवी कॉन्सेप्ट भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की पहली EV होगी। यह कार 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी , जो कि 40PL प्लेटफॉर्म का एक किफायती डेरिवेटिव है। नए मॉडल को दो बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि सिंगल चार्ज में 48kWh बैटरी पैक करीब 400km की रेंज और 59kWh बैटरी पैक से 500km की रेंज प्रदान कर सकती है।