इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Maruti Suzuki की भारत में धूम मचाने की तैयारी, 2030 तक देश में लॉन्च करेगी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ

Maruti Suzuki’s New Electric Cars: मारुति सुज़ुकी ने इलेक्ट्रिफाइड होते हुए भारत में धूम मचाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है जिससे 2030 तक कंपनी की देश के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में पकड़ और मज़बूत होगी।

Jan 27, 2023 / 02:11 pm

Tanay Mishra

Maruti Suzuki

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं है। पिछल दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल देशभर में तेज़ी से बढ़ी है। 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई। देश-विदेश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इससे अच्छी तरह वाकिफ है। इसी बात का ध्यान रखते हुए भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने भी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ज़रिए धूम मचाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है।

मारुति सुज़ुकी होगी इलेक्ट्रिफाइड

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अब इलेक्ट्रिफाइड होने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने प्लान भी तैयार कर लिया है। कंपनी 2030 तक यानि की आने वाले 7 सालों में देश में अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी शेयर की गई।


यह भी पढ़ें

इन वजहों से फट सकता है कार का टायर, परेशानी से बचने के लिए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ



इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पकड़ होगी मज़बूत

मारुति सुज़ुकी का लक्ष्य 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट पर अपनी पकड़ मज़बूत करना है। इसके लिए कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को भी पेश किया था, जिसे 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी है।

भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने पर जोर देती है और इसके लिए ज़रूरी प्रोत्साहन भी देती है। ऐसे में कंपनी ज़ीरो कार्बन एमिशन की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ेगी और सरकार के 2070 तक देश में ज़ीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देगी।

बैट्री ईवी प्रोडक्शन को बढ़ाया जाएगा

मारुति सुज़ुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी 2030 तक देश में अपने लाइनअप में बैट्री ईवी की हिस्सेदारी को 15% करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले सालों में कंपनी देश में बैट्री ईवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने वाली है।

यह भी पढ़ें

BMW की लग्ज़री सेडान M3 CS का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स वाली इस कार की बनेगी सिर्फ 1,000 यूनिट्स

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Maruti Suzuki की भारत में धूम मचाने की तैयारी, 2030 तक देश में लॉन्च करेगी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.