Jimny होगी इलेक्ट्रिफाइड
मारुति सुज़ुकी अपनी पावरफुल एसयूवी जिम्नी (Jimny) को देश में पेश कर चुकी है, जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस एसयूवी को आने वाले कुछ साल में इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Pure EV ecoDryft हुई लॉन्च, मिलेगी 130Km की रेंज और कीमत होगी सिर्फ
इतनी..2030 तक देश में 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करेगी मारुति सुज़ुकी
मारुति सुज़ुकी 2030 तक यानि की आने वाले 7 सालों में देश में अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी शेयर की गई। इनमें जिम्नी ईवी भी एक होगी। मारुति सुज़ुकी का लक्ष्य 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत करना है।
मारुति सुज़ुकी ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी 2030 तक देश में अपने कार लाइनअप में बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी को 15% करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। मारुति सुज़ुकी ने कुछ दिनों पहले आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को भी पेश किया था, जिसे 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी है।