10,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट
पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नया प्लांट बनाने के लिए महिंद्रा 10,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी।
Ferrari का है दुनियाभर में जलवा! जानिए इससे जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट्स
मिली मंज़ूरी
महिंद्रा के पुणे में इस प्लांट को लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से मंज़ूरी भी मिल गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंडस्ट्रियल प्रमोशन स्कीम (Industrial Promotion Scheme) के तहत इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी।
सरकार की मंज़ूरी से हुई खुशी
महिंद्रा कंपनी के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्क्यूज़ीटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर ने इस बारे में बात करते हुए बताया, “महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हमारे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी मिलने से हमें खुशी हुई है। महाराष्ट्र पिछले 70 सालों से हमारा होम स्टेट रहा है, ऐसे में हमें इस बात की खुशी है। हम महाराष्ट्र सरकार के लगातार सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद करते है। महाराष्ट्र सरकार के बिज़नेस को आसान बनाने और विकास के लिए पॉलिसियाँ बनाने पर भी फोकस रखने से और महिंद्रा के इन्वेस्टमेंट से महाराष्ट्र, भारत का इलेक्ट्रिक हब भी बन सकता है, जिससे राज्य में आगे और भारतीय और विदेशी इंवेस्टमेंट्स आने की संभावना बढ़ेगी।”