भारी निवेश
इलेक्ट्रिक वाहनों की तेज़ी से बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीज़न महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने इस सेगमेंट में 300 करोड़ का भारी निवेश करने की योजना बनाई है। साथ ही कंपनी ने प्रोडक्शन को भी दोगुना करने का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें – Tesla Model Y: भारत में लॉन्च से पहले दिखी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक, जानिए क्या है खास इस कार में
6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना
कंपनी ने आने वाले सालों में देश में 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करके, अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहती है।
यह भी पढ़ें – Nio ET5: पेश हो गई बेस्ट ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 1,000Km की रेंज और पलक झपकते ही पकड़ती है रफ्तार
उठाए जा रहे हैं सभी ज़रूरी कदम
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ सुमन मिश्रा ने हाल ही इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि कंपनी की बेंगलुरु फैक्ट्री में प्रोडक्शन की क्षमता लगभग 30,000 यूनिट्स को जल्द ही छू सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2024-2025 तक साल के लगभग 1 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का प्रोडक्शन और बिक्री कर सकता है, जिसके लिए पहले से ही योजना और विक्रेता आधार को तैयार और मज़बूत किया जा रहा है। साथ ही बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी अगली तिमाही में फिर से ईयर-टू-ईयर बेसिस पर बिक्री को पार करने का कमाल कर सकती है। इसके लिए कंपनी सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।