इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Kia EV6 Electric Car की 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, हाई टेक फीचर्स के साथ कंपनी बेचेगी केवल 100 यूनिट

EV6 की रेंज को लेकर किआ ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है, कि वह भारत में EV6 के साथ कौन से पावरट्रेन को पेश करेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर EV6 एक 58kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 600km तक की रेंज देता है।

Apr 21, 2022 / 02:58 pm

Bhavana Chaudhary

Kia EV6 Booking Open

Kia EV6 Bookings Open : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स को भारत में एंट्री कई कुछ ही साल हुए हैं, और बेहद कम समय में किआ ने भारतीय ग्राहकों पर अपनी छाप छोड़ दी है। फिलहाल इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर कंपनी की नजर है, और यह देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। किआ EV6 को CBU (पूर्ण आयात) के रूप में भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी बुकिंग 26 मई से शुरू होंगी। वहीं देश में इस ईवी की केवल 100 यूनिट ही ब्रिकी पर होंगी।

दो बैटरी पैक के आ सकती है यह कार

 

फिलहाल EV6 कार की रेंज को लेकर किआ ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है, कि वह भारत में EV6 के साथ कौन से पावरट्रेन पेश करेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईवी6 एक 58kWh बैटरी पैक से लैस है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है। इसमें एक 170hp की पावर और 235hp, डुअल-मोटर सेट-अप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस है। किआ EV6 का बड़ा 77.4kWh बैटरी पैक 325hp पावर देने में सक्षम है।

 

 

 




हाई टेक फीचर वाली इलेक्ट्रिक कार

 


Kia EV6 रियल-वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमताएं, एक विशाल हाई-टेक इंटीरियर की बदौलत यह देश में एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। रिपोर्ट पर विश्वास करें तो किआ भारत में कई पावरट्रेन के साथ EV6 पेश करेगी, जिससे ग्राहकों को रेंज और प्रदर्शन के मामले में बेहतर विकल्प मिलेगा। किआ ईवी 6 के टॉप-स्पेक GT को हाल ही में भारत में टेस्टिंग पर देखा गया था, जिससे इस मॉडल की लॉन्च की संभावना भी बढ़ जाती हैं।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Maruti Ertiga का बेस मॉडल खरीदें या टॉप लेकर आएं घर, यहां पढ़े दोनों वैरिएंट में क्या है अंतर

 

 


500km की रेंज?

 

बतौर फीचर्स EV6 में डुअल-स्क्रीन लेआउट मिलेगा – एक डिजिटल डायल के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए। वहीं किआ EV6 कनेक्टेड कार टेक, नए टू-स्पोक स्टीयरिंग, एक ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आएगी। फिलहाल ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन माना जा रहा है, कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 500km के आसपास रेंज देने में सक्षम होगी।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : BMW 7 Series : Private Jet की तरह सीटें और Theater जैसी 8k स्क्रीन के साथ पेश हुई ये खूबसूरत कार, देखते ही हो जाएंगे फैन

 

 

 

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Kia EV6 Electric Car की 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, हाई टेक फीचर्स के साथ कंपनी बेचेगी केवल 100 यूनिट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.