इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

भूल जाएंगे पेट्रोल मॉडल! 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter

Joy e-bike Wolf Plus में कंपनी ने 1500 वॉट का ब्रशलेस डीसी मोटर इस्तेमाल किया है, जो कि पोर्टेबल 60V 35Ah की क्षमता के लिथियम बैटरी पैक से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर है।

Mar 16, 2022 / 10:04 pm

Ashwin Tiwary

Joy E-Bike Wolf Plus Electric Scooter

डेली कम्यूट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ख़ास कर शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों में बाजार में कई ब्रांड्स ने अपने नए मॉडलों को पेश किया है, लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहद ही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं। वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने हाल ही में अपने Joy e-Bike ब्रांड के अन्तर्गत नए स्कूटर Joy Wolf Plus को पेश किया है।

आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजा ये स्कूटर बेहद किफायती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर है। यानी कि 20 रुपये के खर्च में आप इस स्कूटर से 100 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। जो कि पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले कई गुना बेहतर है। तो आइये जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-

कैसी है नई Joy Wolf Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर:

Joy e-bike Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500 वॉट का ब्रशलेस डीसी मोटर इस्तेमाल किया है, जो कि पोर्टेबल 60V 35Ah की क्षमता के लिथियम बैटरी पैक से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पैक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में महज 4 से 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस स्कूटर के साथ 20 एम्पीयर का फास्ट चार्जर भी दे रही है और इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर भी चार्ज किया जा सकता है।


इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों तरफ Disk ब्रेक्स के साथ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इसका कुल वजन महज 81 किलोग्राम है और ये 150 किलोग्राम तक का भार वहन करने में सक्षम है। ट्यूबलेस टायर से लैस इस स्कूटर में तीन भिन्न ड्राइविंग मोड्स (स्पोर्ट, सिटी और इकोनॉमी) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्ज होने में तकरीबन 2.5 यूनिट बिजली की खपत करता है।

यह भी पढें: वाहन मालिक सावधान! 1 अप्रैल से पहले करा लें ये काम वरना देना होगा भारी जुर्माना

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर के सीट के नीचे बेहतर स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जिसमें आप हेलमेट और अन्य जरूरी सामान रख सकते हैं। इसकी लंबाई 1800 mm, चौड़ाई 460 mm और उंचाई 1100 mm है। इसके सीट की उंचाई 730 mm है और इसमें 160 mm का ग्राउंड क्लीरेंस मिलता है, जो कि तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन के लिए बेहतर है। हालांकि बहुत ज्यादा खराब रास्तों के लिए ये उतना उपयोगी साबित नहीं होगा। कुल मिलाकर रोजमर्रा की जिंदगी के लिए ये स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प जरूर साबित होगा। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / भूल जाएंगे पेट्रोल मॉडल! 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.